Tata acquires 100% stake in wistron India for iphone making

Tata_Group_Buy_Wistrons_Apple_Facility.png

Tata Wistron Deal – रिपोर्ट्स की मानें, तो इस डील के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) ने देश में विस्ट्रॉन (Wistron) की यूनिट में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बाइंडिंग शेयर परचेज एग्रीम…

iPhone के लिए Tata की बड़ी डील, खरीदी Wistron की पूरी हिस्सेदारी

Tata Group Wistron India Takeover : देश के नामी उद्याेगपति रतन टाटा (Ratan Tata) की अगुवाई वाले टाटा ग्रुप (Tata Group) ने अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल (Apple) के डिवाइसेस की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर विस्ट्रॉन (Wistron) का टेकओवर (Tata Wistron Takeover) लगभग पूरा कर लिया है. इससे ऐपल के आईफोन्स की असेंबलिंग करनेवाली पहली भारतीय कंपनी बन जाएगी.

apple iPhone 15 news

आईफोन की असेंबलिंग करेगी टाटा कंपनी

ऑटोमोबाइल से लेकर सॉफ्टवेयर तक का बिजनेस करने वाले टाटा ग्रुप की एक कंपनी पहले ही आईफोन के लिए कंपोनेंट्स की सप्लाई करती है. विस्ट्रॉन के एक्विजिशन के बाद यह कंपनी देश में ऐपल की दो सप्लायर्स फॉक्सकॉन (Foxconn) और पेगाट्रॉन (Pegatron) की तरह आईफोन की असेंबलिंग कर सकेगी.

iPhone By Tata

100% इक्विटी हिस्सेदारी खरीद

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस डील के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) ने देश में विस्ट्रॉन (Wistron) की यूनिट में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बाइंडिंग शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है.

iPhone assembling in India

देश में फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन करती हैं आईफोन की असेंबलिंग

टाटा ग्रुप के तमिलनाडु में होसुर के प्लांट में ऐपल के कुछ कंपोनेंट्स बनाये जाते हैं. देश में ऐपल की सप्लायर्स – फॉक्सकॉन (Foxconn) और पेगाट्रॉन (Pegatron) के प्लांट्स में आईफोन 14, आईफोन 15 और इसके अन्य मॉडल्स की असेंबलिंग होती है.

apple diwali sale 2023

चीन में अपना प्रोडक्शन घटाएगी ऐपल

Apple के बारे में रिपोर्ट्स ये भी आ रही हैं कि कंपनी चीन के दो क्षेत्रों में अपना प्रोडक्शन घटाने जा रही है. भारत में बने आईफोन्स का एक्सपोर्ट 14 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत होने की संभावना जतायी जा रही है.

iPhone sales in India

iPhone 15 मॉडल्स का चीन में प्रदर्शन अच्छा

बता दें कि ऐपल ने मौजूदा तिमाही के लिए अपने सेल्स के पूर्वानुमान से मार्केट को निराश किया है. इससे कंपनी के शेयर में लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट भी आयी. ऐपल के चीफ एग्जिक्यूटिव टिम कुक (Tim Cook) ने हाल ही में बताया था कि नये iPhone 15 मॉडल्स का चीन में प्रदर्शन अच्छा है.

iPhone sale grow

आईफोन की सेल्स बढ़ी

वॉल स्ट्रीट की इससे ऐसी आशंकाएं कमजोर हो सकती हैं कि चीन में ऐपल को हुवाई (Huawei) जैसी कंपनियों के कारण मार्केट शेयर गंवाना पड़ रहा है. कंपनी की आईफोन की सेल्स बढ़ी है और सर्विसेज से रेवेन्यू में लगभग एक अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इस कारण से आईपैड (iPad) और मैक (Mac) की सेल्स में बड़ी गिरावट का असर कम हो गया.


Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top