नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) कभी मैदान तो कभी मैदान बाहर अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरते हैं. वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में सभी की नजरें विराट पर होंगी क्योंकि वे अपने होम ग्राउंड पर उतरेंगे. इस मुकाबले में रोमांच तीसरे डोज पर होगा, जिसकी वजह है अफगानिस्तान के ऑलराउंडर नवीन उल हक. दोनों प्लेयर्स 6 महीने आंख से आंख मिलाते नजर आए थे. आईपीएल एक मैच के दौरान विराट और नवीन उल हक के बीच गर्मा-गरमी जगजाहिर है. उस दौरान अफगानिस्तानी ऑलराउंडर को गौतम गंभीर का साथ मिला था. 6 महीने पहले लगी चिंगारी आज फिर मैदान में सुलगती नजर आ सकी है.
आरसीबी और लखनऊ के बीच मुकाबले के दौरान विराट और नवीन एक-दूसरे को निशाना बनाते नजर आए थे. उसके बाद लड़ाई का जोर इतना तेज था कि हाथ मिलाने के दौरान नवीन ने विराट का हाथ ही छिटक दिया. गौतम गंभीर ने नवीन उल हक का साथ दिया, जिसके बाद विराट-गंभीर की चिंगारी आग में बदल गई. इस विवाद के बाद विराट को मैच फीस का जुर्माना भी भुगतना पड़ा था. इस विवाद के बाद दोनों प्लेयर्स के बीच सोशल मीडिया वॉर भी देखने को मिला. जिसके बाद फैंस को उस दिन का इंतजार था जब ये दोनों खिलाड़ी दोबारा सामने आएं और अब यह इंतजार अब खत्म हो चुका है.
नवीन उल हक कर चुके संन्यास का ऐलान
संबंधित खबरें
नवीन ने अफगानिस्तान के लिए 2016 में डेब्यू किया था. अभी तक उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अभी तक महज 8 वनडे मैच खेले. जिसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है. लेकिन यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा क्योंकि मेगा इवेंट से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि, टी20 में वे अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करते रहेंगे.
वर्ल्ड कप का आगाज टीम इंडिया ने जीत के साथ किया. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई. वहीं, दूसरी तरफ अफगानिस्तान जीत की तलाश में है. पहले मैच में टीम को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था.
.
Source link